मोटरसाइकिल की डिग्गी तोडकर चोर ८५ हजार रुपये लेकर चंपत।

भिवंडी ।शहर के मार्केट क्षेत्र तीनबत्ती स्थित सामान खरीदने के लिए गए हुए व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी तोडकर दो अज्ञात चोरों ने ८५ हजार रुपये नकद चोरी कर फरार होने की घटना शनिवार दोपहर को घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीर अहमद सरफराज अहमद शेख ( २७ निवासी .काप इस्लामपूरा ,आंबेडकर नगर ) नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल द्वारा  तीनबत्ती स्थित गया था जो सुरेश मेडिकल के बाजू में पानटपरी के  सामने सार्वजनिक रोड पर पार्क कर  सामान खरीदने के लिए गया था।उस समय जब वह वापस आया और कुछ  सामान रखने के लिए डिग्गी खोलना के लिए चाभी लगाया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिग्गी खुली है जब डिग्गी के अंदर देखा तो रखेे हुए  ८५ हजार रुुपये नकद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया। जिसके उपरांत उसने घटना के संदर्भ में मेडिकल दुकान का सीसीटीवी फुटेज की जांं किया तो दो चोरों द्वारा डिग्गी तोडकर अंदर से ८५ हजार रुपये नकद चोरी कर फरार होने का चित्र दिखाई दिया।उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध  शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार  सुरेश चौघुले कर रहे हैं। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट