सरकार खोलें सर्किल नंबर एक में जल्द थाना अन्यथा हम युवा खोलेंगे अपना थाना - गौरव सिंह राठौड़

जमुई / झाझा ।। सर्किल नंबर एक अंतर्गत पेरगाहा मोड़ समिप क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर युवाओं का एक बैठक नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के अगुवाई में आयोजित की गई,जिसमें मुख्यत थाना के मांग को लेकर चर्चा किया गया,समाजसेवी राजेश यादव ने कहा कि कोई छोटी बड़ी घटना होती है तो प्रशासन इस ओर आने में आना कानी करतें हैं जिससे मामला और भी बढ़ जाता है,वर्तमान एसपी प्रमोद मंडल के द्वारा जिले के हर क्षेत्रों में काफ़ी सराहनीय कार्य किया जा रहा है लेकिन उनका ध्यान इस ओर ना पड़ना हम युवाओं को उदास करने जैसा प्रतीत होता है,हम लोग पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करते हैं कि एक बार वो खुद अपने स्तर से इस क्षेत्र का दौरा करें एवं यहां एक थाना अविलंब स्थापित करने का ऐतिहासिक पहल करेंगे,वही शिव कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इधर का रास्ता ही भुल बैठे हैं और ऐसा प्रतीत होता है जैसे पंचायत प्रतिनिधि के हाथों के कठपुतली बन कर बैठे हुए, इस इलाके में जल नल योजना आवास योजना में बड़े पैमाने पर बंदरबांट हुआ है जिसकी शिकायत भी कई बार हम लोगों ने प्रखंड कार्यालय जाकर के दिया है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ है और बिचौलियों द्वारा लगातार मनमाने तरीके से सरकारी राशि का गबन करने में मशगूल बने हुए हैं,युवा नेता पंकज कुमार ने सरकार पर सिधा निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा कोरोना काल में हम क्षेत्रवासियों पर ध्यान नहीं दिया गया है,जनप्रतिनिधि कुंभकरणी निद्रा में सोए हुए हैं ऐसे में हम लोग सभी सरकारी लाभों से कोसों कोसों दूर हाथ पैर मरोड़ कर अपने घर दुबके हुए हैं,ग्रामीण बबलू यादव ने कहा कि अगर नजदीक समय में क्षेत्र में थाना नहीं बनाया गया तो ऐसे में हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे क्योंकि इधर से जाने वाले आम आदमी चाहे वह कोई भी मामला से थाना क्यूं ना पहुंचा हो बिना थाना में मंदिर के पंडितो जैसे चढ़ावा दिए जाते हैं वैसे झाझा थानाध्यक्ष एवं कई पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को बिना चढ़वा दिए ऐसे कई क्षेत्र में नहीं आते हैं,हम लोगों का थाना बेलहर ना होते हुए भी हमलोग अधिकांश उसी थाने का शरण लेने पर मजबुर होते हैं। गौरव सिंह राठौड़ ने युवाओं को आश्वस्त करतें हुए कहा है कि वो जल्द ही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद मंडल सर से मुलाकात कर इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करेंगे।इस मौके पर मनीष स्वर्णकार मंटू धीरज प्रकाश धर्मेंद्र रंजित लाल बाबू सुधिर बब्लू राम किशोर पंकज राजेश आदि बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट