गांव के आम रास्ते को अवरुद्ध कर रहे दबंग

एसडीएम ने इनायतनगर कोतवाल को जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का दिया आदेश ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर की तहसील के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवनपारा मजरे पूरे दुबान में शिवमंदिर को जाने वाले आम रास्ते को मनबढ़ किस्म के लोगों ने अवरुद्ध करना शुरू कर दिया है। जिससे शिवमंदिर के साथ ही गांव को जाने वाला रास्ता बंद हो जाने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम मिल्कीपुर से की है।

बताया गया कि ग्राम देवनपारा पूरे दुबान में आम रास्ता जो कि राम अधार के घर तक जाता है और इसी रास्ते पर शिवमंदिर भी पड़ता है। ग्रामीणों की इस आम रास्ता को गांव के ही राम उजागिर, देवनारायण, शिवनारायण, सूर्यनारायण पुत्रगण रामतीरथ अपनी दबंगई के बल पर रास्ते में मिट्टी पाटकर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और रास्ते को पूर्ण रूप से बन्द कर देने की धमकी दे रहे हैं। इस बात की शिकायत भोलानाथ दूबे, जयनाथ दूबे, राम आधार, अंकुर दूबे, सूर्यनायक, अनन्द दूबे, शिवनायक, घनश्याम तिवारी, पंकज तिवारी एवं राम अचल आदि ने एसडीएम मिल्कीपुर से शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर उपजिलाधिकारी ने इनायतनगर कोतवाल राहुल कुमार को जांचकर कर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध कर रहे लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। साथ ही आम रास्ते को अवरुद्ध होने से रोकने का आदेश दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट