
भिवंडी मनपा की महिला सफाई कर्मचारी की ब्लैक फंगस से मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 15, 2021
- 978 views
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है.लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है.ब्लैक फंगस से पीड़ित मनपा की एक महिला सफाई कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.कोरोना संकट के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारी की ब्लैक फंगस से हुई मौत को लेकर मनपा कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.भिवंडी में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत के बाद मनपा प्रशासन द्वारा ब्लैक फंगस के लिए कौन सी सावधानियां रखी जाएगी.नागरिकों का इस तरफ ध्यान लगा हुआ है.मनपा स्वास्थ्य विभाग को ब्लैक फंगस से हुई महिला कर्मचारी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बतादे कि प्रभाग समिति क्रमांक 05 में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी दीपिका घाडगे (44) को चार दिन पहले ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गये थे जिनके उपचार के लिए उन्हें इलाज के लिए ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.| लेकिन वहां उनकी हालत खराब होने पर इलाज के लिए मुंबई के जे.जे. अस्पताल में भेज गया.लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ.हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार की रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गी।
मनपा की चिकित्साधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद को ब्लैक फंगस से हुई महिला सफाई कर्मचारी की मौत के बारे में जहां कोई जानकारी नहीं है.वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कारभारी खरात ने बताया कि वह मुंबई में हैं जिसके कारण उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रिपोर्टर