चांद में लक्ष्य से अधिक लगाया गया वैक्सीन

चांद ( कैमूर )।।वैक्सीनेशन की संख्या बढाने के लिए जूझ रहे स्वास्थ्य कर्मीओं ने मेहनत कर जिलाधिकारी के द्वारा मिली वैक्सीनेशन लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया। प्रखण्ड में 12 पंचायत केंद्रों पर टीकाकरण शिविर लगाया गया था। 18 + एवं 45+ का वैक्सीनेशन महाअभियान का सुखद क्षण यह रहा शिविर में टीकाकरण के लिए भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार एकौनी बहदुरा एवं भलुहारी में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते लोगों को वापस लौटना पड़ा। लक्ष्य हासिल करने के लिए जूझ रहे स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वेहतर समन्वय से लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो सका। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार ने बताया 45 + में कुल 197 एवं 18+ में कुल 792 वैक्सीन लगाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा 18+ टीकाकरण साथ किये जाने से 45+ के लोग भी केंद्र पर आकर टीका लगवाया। लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी कर्मीओं को धन्यवाद देते हुए बीडीओ रवि रंजन ने कहा की स्वास्थ्य कर्मीओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वेहतर तालमेल का नतीजा है। वैक्सीनेशन में संजय कुमार राकेश कुमार पटेल परीना गीता एन ए एम स्वास्थ्य प्रबंधक आदि का प्रयास वेहतर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट