चांद में कोविद 19 वैक्सीनेशन के लिए लगी भीड़ क्या बदलाव की दे रही है संकेत

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद  (कैमूर)।। वैक्सीनेशन की लक्ष्य हासिल करने के लिए जूझ रही टीकाकरण टीम के लिए आज दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। आम लोगों में नकारात्मक प्रभाव को दूर करते हुए वैक्सीनेशन टीम ने लक्ष्य से अधिक लोगों को कोविद वैक्सीन लगाने में सफलता पाई । जिलाधिकारी के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए मिले लक्ष्य को मेडिकल टीम ने असानी से प्राप्त कर लिया ।लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन क्या ग्रामीण हल्का में कोविद वैक्सीन के प्रति नजरिया बदलने का संकेत है। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन टीम को देखकर लोग भाग जाते थे। कोविद टीकाकरण महाअभियान में केन्द्रों पर ग्रामीणों की भीड़ यह दर्शाता है। ग्रामीणों में कोविद वैक्सीन को लेकर सारे भ्रम समाप्त हो रहे हैं। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह बदलाव एकाएक नहीं हुआ है। वैक्सीनेशन मेडिकल टीम पंचायत प्रतिनिधि  समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मेहनत कर्मठता एवं वेहतर समन्वयन का परिणाम है। जिलाधिकारी के द्वारा 800 वैक्सीन लगाने के मिले लक्ष्य से अधिक 989 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। टीकाकरण महाअभियान में 18+ 792 एवं 45+ 197 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीनेशन महा अभियान में सभी पंचायतों में कुल क ख 24 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। दो वैक्सीनेशन वैन वैक्सीनेशन में मेडिकल टीम की मदद कर रही थी। वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का आलम यह था एकौनी बहुदरा एवं भलुहारी में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा था। वैक्सीनेशन की सफलता पर गदगद बीडीओ रवि रंजन ने वैक्सीनेशन में लगे सभी कर्मीयो को शुभकामनाएं दी। बीडीओ ने कहा मेडिकल टीम के द्वारा लगातार परिश्रम का परिणाम है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट