हाइवे पर मोबाइल व गले से सोने की चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत हाइवे पर आऐ दिन राहगिरों से मोबाइल व गले से सोने की चैन छिनौती की अनेक घटनाएं घटित हो रही है.जिसके कारण प्रवासियों को हाइवे पर चलना दुश्वावर हो चुका है.चैन स्नैचिंग गिरोह पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज चैन स्नैचिंग के मामले की जांच करते हुए एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली.जो भिवंडी में आकर मोबाइल व चैन स्नैचिंग करता था.इसी तरह एक मामले में नवी मुंबई कलंबोली पुलिस थाना ने आरोपी फजल आयुब कुरेशी को पकड़ कर हवालात में भेज दिया था.जिसे कोन गांव पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने हवालात से ताबा में लेकर गहन पूछताछ की.इस दरमियान आरोपी फजल आयुब कुरेशी ने भिवंडी के कोन गांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल किया. पुलिस ने उसके द्वारा बताऐ गये विभिन्न स्थानों से 10 हजार रुपये कीमत के 5 ग्राम का सोने का मंगल सूत्र,17 हजार रुपये कीमत के दो मोबाईल कुल 27 हजार रुपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

  हवालात से ताबा में लिया गया आरोपी फजल आयुब कुरेशी के विरूद्ध चैन स्नैचिंग व जबरी चोरी के मामले इससे पूर्व कल्याण, ठाणे पनवेल परिसर सहित विभिन्न पुलिस थानों में कुल 36 गंभीर मामले दर्ज है.भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ,सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत राव पिंगले, पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेंद्र पवार के मार्गदर्शन में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे,मोरे,पुलिस नाइक संतोष पवार,मासरे, गणेश चोरगे, कृष्णा महाले,नरेश पाटिल,पुलिस सिपाही अशोक ढवले,अविनाश पाटिल ने की है और इस मामले की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटील कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट