रामगढ़ की दिव्या कुमारी के सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर,परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी

:- सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरु इरशाद हुसैन को दिया जिनके मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल की


कैमूर (भभुआ )।।रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के दिव्या कुमारी का सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने से परिरजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी।आपको बताते चले राजेंद्र प्रसाद जो एक मेडिकल ब्यवसायी है उनकी पुत्री दिव्या कुमारी पढ़ने में शुरू से ही बहुत तेज तर्रार रही है उसने अपनी पढ़ाई रामगढ़ से मैट्रिक इंटर एवं स्नातक पास किया साथी B.Ed M.sc का भी परीक्षा पास की है। उसने 2018 में BTET एवं STET का परीक्षा पास की एवं 2018 में बीपीएससी का परीक्षा निकली थी इसके बाद दूसरी बार 2021 में बीपीएससी निकाली है जिसका मेंस अभी बाकी है वही उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद बताते हैं कि सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने से हम लोग बहुत खुश हैं और हमारी बेटी पहली बार 2018 में बीपीएससी की परीक्षा निकालने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ₹50000 का चेक दिया गया था ,उनकी माता ने बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं सभी जगह से बधाई आ रहा है मेरी बच्ची पहले से ही बहुत तेज थी वही सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित दिव्या कुमारी ने बताया कि इसका श्रेय मेरे माता पिता साथ ही मेरे गुरु इरशाद हुसैन का है जो इनके मार्कदर्शन में मुझे ये सफलता मिली ये मुझे छोटे पर  2007 से ही हमे पढ़ाया और ऐसे गुरु शिक्षा लेना मुझे गर्व की बात है एवं मेरा सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुआ है इसका परीक्षा 2019 में दिए थे मेंस 2020 रिजल्ट 2021 में आया हमें बहुत खुशी है पहले भी BTET एवं STET तथ 2018 में बीपीएससी का परीक्षा पास की थी इसके बाद 2021 में भी बीपीएससी की परीक्षा निकाली हूँ। इसका मेंस अभी बाकी है और हमें पूरी तरह आत्मविश्वास  था कि हमारा निकलेगा और मेरा लक्ष्य है यूपीएससी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट