
बाईक एवं कार से 44 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहें दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 19, 2021
- 575 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को कर्मनाशा पावर ग्रीड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो के उत्तरी लेन से हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल रजि न0 OR14M-0864 से शराब लेकर यूपी से बिहार में आ रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर ऋषिकांत पाण्डेय,पिता कृष्णा पाण्डेय,सा0 नथुआ,थाना रामगढ,जिला कैमुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो इनके पास मोटरसाइकिल पर बधे बैंग में से180 ml का 8 PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब 92 पीस कुल मात्रा 16.56 लीटर बरामद किया गया। इसके निशानदेही पर पीछे आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार रजि0 न0 UP65HT-8087 से शराब लेकर आ रहे एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश कुमार पाण्डेय,पिता बीरबल पाण्डेय, सा0 नथुआ,थाना रामगढ,जिला कैमुर के बताए जा रहे हैं पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में रखे बैग में से 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब 152 पीस प्रत्येक 180 ml कुल मात्रा 27.36 लीटर, बरामद किया गया इस प्रकार कुल 43.92 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा कार एवं बाइक के साथ दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाना लाया गया जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
रिपोर्टर