सोसल फोरम ऑन हयूमन राइट के राष्ट्रीय स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 20, 2021
- 420 views
मुंबई ।। राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस चौहान की अध्यक्षता मै तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया महाराष्ट्र राजस्थान हरियाणा दिल्ली छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश के सभी अध्यक्ष महा सचिव एवं अन्य पदाधिकारी सभी केन्द्रीय पदाधिकारियो ने कोरोना काल मैं मानव सेवा कर सराहनीय कार्य किया दिवगंत हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधिक से अधिक पीड़ित परिवार को मदद करने का स्कल्प लिया फोरम ने समाज हित को ध्यान में रख कर सैमिनार के माध्यम से अभियान चला कर उनके मूल अधिकार उपभोक्ता के अधिकार लेवर चाइल्ड पारिवारिक बाद विवाद अन्य ऐसे बहुत से समाज से सम्बंधित अधिकारों के बारे मैं जानकारी देते हुए समस्या निवारण हेतु आवश्यक वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने अपने विचार प्रगट कर समाधान करने मैं सहायता प्रदान कर एवं सामाजिक न्याय का काम किया जा सकता हैं इस दिन को फाउंडेशन दिवस घोषित किया गया प्रत्येक वर्ष दस दिसंबर को सफर पत्रिका प्रकाशित की जायेगी राष्ट्रीय महासचिव एम वाहिद सिद्ध की ने बारसिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर पिछले कार्य क्रम के बारे मे जानकारी दी संगठन को किस प्रकार से आगे बढाये जाने की रुपरेखा भी सभी के सामने रखी गई ।
सैमिनार में महाराष्ट्र अध्यक्ष नितिन अग्रवाल महासचिवसफदर सिद्धिकी उपाध्यक्ष डी पी दुबे उतरप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार चौहान महासचिव अमित पांडे हरियाणा अध्यक्ष रविन्द्र तोमर महासचिव प्रदीप एस दिल्ली अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर राजस्थान अध्यक्ष गणेश शर्मा महासचिव मदनलाल शर्मा उपाध्यक्ष नरेश गुनानी सचिव भागीरथ छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गनपत चौहान महासचिव तनवीर अहमद राष्ट्रीय पदाधिकारी जगत वीर सिंह सिसोदिया सयुंक्त सचिव एच के पासवान सचिव अमित बनर्जी आई टी डायरेक्टर डाक्टर हिमानी सोम राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं मुख्य मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी समापन भाषण मैं वरुण चौहान ने कहा कि संगठन को अधिक मजबूत एवं प्रत्येक राज्य में गठन की आवश्यकता पर बल दिया पुनः सभी का आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर