कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम व टीकाकरण

सुइथाकला, जौनपुर।।

जनपद जौनपुर के विकास खण्ड सुइथाकला के  ग्राम पंचायत सारीजहांगीर पट्टी में प्रधान व अन्य सरकारी कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को गाँव में घूम घूमकर प्रेरित किया। 


इस जागरूकता अभियान में प्रधान राम सकल वर्मा , सचिव हरिशचन्द्र यादव, लेखपाल विकास, ग्रामसभा के कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा डॉक्टर की टीम व सफाई कर्मचारी ने एकजुट होकर गाँव में घूमकर लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु टीकाकरण में 45 साल से अधिक उम्र के पुरुषों व महिलाओं को शामिल होने का आह्वान किया।


कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टीकाकरण के प्रति समाज में फैलाए जाने वाले भ्रम को दूर करने के लिये शासन प्रशासन को इतनी मेहनत करनी पड़ रही है। इतनी मशक्कत करने के बाद लगभग 100 लोगों का ही टीकाकरण हो सका। यह स्थिति बहुत सही नही कही जा सकती। 

इतनी बड़ी वैश्विक महामारी के प्रति लोगों की उदासीनता गम्भीर परिणाम उतपन्न करती है।


 सरकार तो अपनी जिम्मेदारी पर काम कर ही रही है किंतु जनता को भी जागरूकता का परिचय देना होगा तभी समस्या का समूल समाधान सम्भव होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट