भिवंडी के रेड लाईट एरिया में धांय - धांय

भिवंडी।। भिवंडी के देह व्यापार क्षेत्र हनुमान टेकरी में दो व्यक्ति वेश्यावृत्ति करने आऐ हुए थे.जिसमें एक व्यक्ति ने बंदूक से हवा में फायरिंग करते हुए फरार होने की घटना घटित हुई है.शुरुआती जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति कार से इस रेड लाईट एरिया में वेश्यावृत्ति करने आऐ थे.जिसमें एक व्यक्ति रूम के बाहर खड़ा था.इसी दरमियान उस व्यक्ति ने गल्ली में आकर बंदूक से हवा में फायरिंग कर दहशत निर्माण किया।

हनुमान टेकरी में धांय धांय हवाई फायरिंग होने के कारण परिसर में हफरी तफरी मच गयी.वही पर फायरिंग करने वाला व्यक्ति अपने कार के पास भी आकर हवाई फायरिंग करने लगा.इसी दरमियान स्थानिकों के हवाई फायरिंग कर रहे व्यक्ति पर पत्थरों से हमला कर दिया.इसी दरमियान कार का कांच भी फूट गया जिसे देखकर फायरिंग कर रहे घटना स्थल से कार लेकर फरार हो गया.फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँची शहर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट