20 दिन बाद भी चोरी का केस दर्ज करने में पुलिस कर रही आनाकानी।

ढाबे पर खड़ी टेंपो से अज्ञात चोरों ने उड़ा दिया थे 250 कार्टून

एस पी के केस दर्ज करने के आदेश को नही मान रही वाडीव हे पुलिस


जांच से बचने पुलिस कर रही हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना

भिवंडी।। चोरी का केस दर्ज कराने के लिए एक टेंपो चालक पिछले 20 दिनों से चोरी स्थल पर डेरा डालकर बैठा हुआ है.लेकिन इगतपुरी की वाडिव-हे पुलिस केस न दर्ज करने पर अडिग है.जबकि गाड़ी मालिक केस दर्ज कराने के लिए रोजाना पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे है। हालांकि पुलिस अधिक्षक के आदेश के बावजूद उक्त पुलिस स्टेशन का इंचार्ज अपनी हठधर्मिता पर कायम है। उसका कहना है कि चोरी का केस किसी भी हालत में दर्ज नही करेंगे। अगर केस दर्ज करेंगे भी तो गाड़ी के चालक व मालक पर करेंगे अथवा अन्यत्र जाकर केस दर्ज कराओ।

मालूम हो कि भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके से एमएच 04 जीसी-0399 नंबर की टाटा 1109 टेंपो में  मैरिको लिमिटेड का जैस्मीन ऑयल और सफोला हनी की 250 कार्टून व थी ए केमिकल प्रा. लि. कंपनी के 49 ड्रम दवा भरकर चालक प्रदीप सिंह नौ जून की रात में नौ बजे नागपुर के लिए रवाना हुए।रात में 12 बजे वाहन चालक नाशिक जिले के इगतपुरी तालुका इलाके में स्थित अमृतराज ढाबा में खाना खाने के बाद वही टेंपो खड़ी कर केबिन में सो गए।सुबह चार बजे जब वे सो कर उठे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने टेंपो में बंधी तालपत्री को काट कर टेंपो में से मैरिको लिमिटेड कंपनी के 250 कार्टून चोरी कर फरार हो गए थे।जिसकी कीमत छह लाख 92 हजार रुपया है। जिसकी शिकायत दर्ज कराने टेंपो चालक रात में ही इस इलाके के वाडिव-हे पुलिस स्टेशन गए तो इंचार्ज की अनुपस्थिति के कारण केस दर्ज कराने के लिए उन्हें सुबह बुलाया गया।

शिकायतकर्ता को ही आरोपी बनाने के फिराक में पुलिस :
टेंपो चालक प्रदीप सिंह ने बताया कि जब वे सुबह 10 बजे चोरी का केस कराने पुलिस स्टेशन गए तो वाडीव-हे पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आई विश्वजीत जाधव भड़क गए और चोरी के मामले को सिरे से खारिज करते हुए किसी भी हालत में केस न दर्ज करने की बात कर उन्हें अन्यत्र पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराने की सलाह देने लगे।उन्होंने बताया कि सीनियर पी आई ने कहा कि अगर केस भी दर्ज करेंगे तो टेंपो चालक व मालक पर दर्ज करेंगे।जिसके कारण 20 दिन बीतने के बाद भी चोरी का केस दर्ज कराने के लिए टेंपो मालिक जितेंद्र पांडे व चालक पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे है।लेकिन पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।इस संदर्भ में जानकारी के लिए जब सीनियर पी आई को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।

एस पी को ज्ञापन देने के बाद भी नही हो रही सुनवाई :
चोरी के मामले में वाडिव हे पुलिस द्वारा शिकायत न दर्ज करने के बाद टेंपो चालक ने नाशिक के पुलिस अधिक्षक व डीवाई एस पी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया है।किसी भी मामले में पहले शिकायत दर्ज कर जांच करने के हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाली वाडीव-हे पुलिस के मनमाने कार्यकलाप की शिकायत ट्विटर द्वारा राज्य के डीजीपी को किए जाने के बाद नाशिक एस पी द्वारा केस दर्ज करने के आदेश के बावजूद पुलिस केस दर्ज नही कर रही है।जो कि न सिर्फ कानून का उलंघन है बल्कि पुलिस के मनमाने कार्यकलाप को भी बया कर रही है।

टेंपो के मालिक जितेंद्र पांडे ने बताया कि चोरी के बाद से उनका ड्राइवर इगतपुरी तालुका में स्थित अमृतराज ढाबा पर खड़ा है।जिसके कारण जहां उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है वही टेंपो में रखा दूसरा माल का भी डिलवरी नही हो पा रहा है। टेंपो में जिस पार्टी का माल है वह माल के लिए परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनका ड्राइवर पिछले चार सालों से उनकी गाड़ी चला रहा है। भरोसेमंद होने के कारण कभी इस प्रकार के वारदात को अंजाम नही दिया है।इस कारण वह 20 दिन से वह चोरी की घटना के बाद से ही वह केस दर्ज कराने के लिए अडिग है।इतना ही नही उन्होंने बताया कि चालक इस प्रकार पुलिस के रवैय्ये से हैरान हो गया है और अब वह अपना जीवन समाप्त करने की बात करने लगा है। क्योंकि उसकी पत्नी गांव में गर्भवती है। पुलिस द्वारा डाइवर को आरोपी बनाने की बात सुनकर परिवार का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उसकी गर्भवती पत्नी भी दहशत में जी रही है.नाशिक पुलिस की मनमानी रवैय्ये के कारण जल्द ही वे गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट