
रस्सी से बांधकर जंगल में पडे गौवंश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 30, 2021
- 539 views
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
भिवंडी।। शहापूर पुलिस स्टेशन के पास शेकवली गांव के महामार्ग पर एक बोलेरो पिक अप में तीन काले रंग के गौवंश के पैर बंधे हुए मिले.जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.इसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता जयवंत ठाकरे ने उक्त जगह पर जाकर हकीकत जानी तथा इसकी सूचना भिवंडी जिला संयोजक भगवान गोसावी को दी।
गौवंश की जानकारी मिलने के बाद भगवान गोसावी,अरूण पाटिल,पंकज गुप्ता आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की विस्तृत जानकारी लेकर शाहपुर पुलिस थाना और वाशिंद पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जंगलों में गौवंश की हत्या की जा रही है इसकी जानकारी दी.इसके साथ ही सलीम मोहम्मद शेख, तकदीर मोहम्मद शेख,निसार मोहम्मद शेख निवासी शेवई तथा शाहिद सय्यद निवासी शेरे को गौवंश की हत्या करते हुए वन कर्मचारियों तथा ग्रामीणों ने देखा है.इसके साथ ही उक्त लोगों की शेई व खानिवली में मटन,चिकन की दुकानें है.उस दुकान से गोमांस की विक्री करेंगे.इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.भविष्य में पुनः उक्त प्रकार की घटना घटित न हो इसलिए इनके विरुद्ध महाराष्ट्र पशुवर्धन कायदा 1995 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाए इस प्रकार की मांग बजरंग दल ने पुलिस अधिकारियों को निवेदन पत्र दे किया है।
रिपोर्टर