दिव्या वैभव गायकवाड़ ने दिलाई बिजली गुल ' परेशानी से राहत

नवी मुंबई। वाशी वॉर्ड क्रमांक - ६४ की नगरसेविका दिव्या वैभव गायकवाड़ के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार महाराष्ट्र विद्युत विभाग वितरण विभाग द्वारा वाशी सेक्टर -३ तथा सेक्टर ८ में नये केवीए एच टी पिलर तथा ४४० वोल्टेज के नये एल - टी मिनी फेडर पिलर लगाए जाने से इस परिसर के लोगों को विद्युत आपूर्ति को लेकर काफी राहत मिली है। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से सेक्टर १ से लेकर सेक्टर ८ तक के परिसर के लोगों बार बार बिजली ठप्प हो जाने की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस संदर्भ में नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने में जुटी हुई थी। आख़िरकार विद्युत विभाग द्वारा सेक्टर ३ व सेक्टर ८- में इन अत्याधुनिक उपकरणों के लगाए जाने से अब इस परिसर में बिजली नियमित रूप से चालू कर दी गई है। बिजली गुल की इस परेशानी से राहत दिलाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने दिव्या वैभव गायकवाड़ के प्रति आभार प्रकट किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट