तमंचे से धमका कर ज्वेलर्स से हुई चार लाख रुपए के जेवर की लूट

खजुरहट धर्मगंज मार्ग पर शुक्लहिया मोड़ के समीप दिनदहाड़े हुई घटना


बीकापुर, अयोध्या ।। दो ज्वेलर्स भाइयों से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार के समीप शुक्लहिया मोड़ के पास गुरुवार शाम करीब 3:30 बजे की बताई जा रही घटना। आरोप है कि चेहरा ढके बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।

कोतवाली क्षेत्र के ही खजुरहट बाजार के निवासी हैं ज्वेलर्स रमानाथ उर्फ रमऊ सोनी। इनके 2 पुत्रों के साथ बताई जा रही है लूट की घटना। बाइक की डिग्गी तोड़कर अज्ञात बाइक सवार आरोपी तमंचे की नोक पर जेवर से भरा बैग लेकर हो गए फरार। बाइक से ग्राहक को जेवर देने जा रहे थे पीड़ित दोनों भाई। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया जांच पड़ताल।

घटना की जानकारी होते ही कोतवाली में पहुंच कर सीओ बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट