बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद ने फूंका पीएम और सीएम का पुतला

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व अन्य वस्तुओं की महंगाई के खिलाफ चकाई में राजद कार्यकर्ताओं ने  प्रदर्शन किया।

इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने चकाई मोड़ पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले फूंके।

राजद नेता विजय शंकर यादव के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर चढ़कर, साथ में गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि लोगों को अच्छे दिन का ख्वाब दिखाकर सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि गरीब आदमी किस तरीके से अपने परिवार का भरण पोषण करे उसे दिखाई  नहीं दे रहा है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस से लेकर खाद्य तेल व दालों तक सब कुछ कमरतोड़ महंगाई के चलते आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। किसानों और मजदूरों की हालत खराब है। सरकार लोगों को रोजगार देने और अपराध पर नियंत्रण करने में भी नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में जनता के इन सब के विरोध में सड़क पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बाबू राम किस्कू,शिवनारायण यादव,लक्ष्मण पंडित, दिनेश पासवान, जनार्दन यादव,वरुण यादव,लालू कुमार ललन,रमेश कुमार, ललन कुमार, राजेश पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट