बरसात ने किया कल्याण में कई रास्तो को बंद
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 22, 2021
- 477 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बरसात ने कहर बरपा दिया है बरसात के कारण हर तरफ त्राहि मची हुई है पिछले चार दिनों से जारी मूसलाधार बरसात के कारण वालधुनि नदी व कल्याण खाड़ी उफान पर है पानी की पात्रता इतनी बढ़ गयी कि नदी व खाड़ी के आसपास के परिसर में पानी भर गया है वही सुरक्षा की दृष्टि से कल्याण मुरबाड़ रास्ता, कल्याण पूना लिंक रोड व कल्याण गांधारी रास्ते को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है ।
विदित हो कि पिछले चार दिनों से लागातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण वालधुनि नदी का पानी आसपास के परिसर में फैलने लगा है तो वही कल्याण खाड़ी की लबालब भरने की वजह से पश्चिम के योगीधाम, गौरीपाड़ा, अनुपम नगर, अशोक नगर, शिवाजी नगर, अम्बिका नगर तथा कल्याण पूर्व के कैलासनगर व गोविंदवाडी परिसर में पानी भर गया है जिसके चलते कल्याण मुरबाड़ रास्ता, कल्याण पूना लिंक रोड व कल्याण गांधारी रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है इन भागो में घुटनो तक पानी भर गया है तो वही वालधुनि के तबेलों में भी पानी भरने से जानवर पानी मे खड़े हुए है तो वही गोविंदवाड़ी परिसर में भी सैकड़ो तबेलों के जानवर रास्तो पर खड़े हुए देखे जा सकते है ।
दूसरी तरफ कल्याण का एपीएमसी मार्केट भी पानी से सराबोर हो चुका है तो मोहिली जलशुद्धि करण केंद्र के शहद पम्पिंग स्टेशन में पानी भर जाने के चलते कल्याण पश्चिम, कल्याण ग्रामीण, डोम्बिवली पूर्व व पश्चिम व ब प्रभाग की पानी आपूर्ति सेवा खंडित हो गयी है इसी तरह कल्याण डोम्बिवली के उम्बरडे कचरा प्रकल्प में भी पानी भर गया है तो वही काका ढाबा के पास भी नीलम स्कूल के रास्ते पर भी पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह से ब्लाक हो गया है ।
वही बरसात के चलते लोकल ट्रेन व मेल गाड़िया भी ठप्प पड़ गयी है ट्रैक भी पानी से सराबोर हो गए है तो कही ट्रैक में दरार भी पड़ गयी है अगर बरसात के यही हालात रहे तो कल्याण डोम्बिवली शहर जल्द ही नदी में तब्दील हो जाएगा।
रिपोर्टर