सर्प दंश से बच्ची की मौत

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में घर के अंदर बिस्तर पर सोई एक बच्ची को जहरीले सर्प के काटने से उसकी मौत हो गई मृत बच्ची उक्त गांव के प्रवीण राय की 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी बताई जाती है मच्छरदानी के अंदर सांप कैसे पहुंचा इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं हो सकी,जब बच्ची को सांप काटने के बाद बिस्तर से सांप बाहर निकलने लगा तो परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई वे लोग उसे इलाज हेतु मोहनिया लेकर जा रहे थे इस दौरान की मौत हो गई बच्ची की मौत की इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट