बीडीओ ने कार्यभार संभालते ही हुये सक्रिय

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमुर)।।  बीडीओ के तबादले के बाद शशी भूषण साहू ने मंगलवार को चांद बीडीओ का कार्य भार संभाल लिये । कार्य भार संभाल लेने के बाद बीडीओ शशिभूषण साहू  काम करने के लिए पुरी तरह सक्रिय दिखाई पड रहें हैं। बीडीओ शशिभूषण साहू ने पीएम ग्रामीण आवास योजना में 450 लाभुकों का मनरेगा जाबकार्ड नहीं बनाये जाने पर आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछा। उन्होंने कहा हर हाल में दो दिन में आवास योजना के सूची में दर्ज सभी लोगों को जाब कार्ड बनाया जाना चाहिए। बीडीओ शशिभूषण साहू ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर सभी बूथों पर थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण किया। बीडीओ ने कलस्टर योजना के तहत स्थापित लघु उद्योगों का अवलोकन किया। बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा सभी कर्मीयो को कार्यालय में समय से आना होगा। उन्होंने ने कहा कि हर हाल में सरकारी योजनाओं को समय से पुरा किया जायेगा। बीडीओ ने कहा आमलोगोंके समस्या का निदान हमारी प्राथमिकता है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट