पुलिस ने खदेड़कर पकड़े शराब कारोबारी से भारी मात्रा में बरामद किया शराब

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर)।। शराब कारोबार में पुरी तरह लिप्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब कारोबार में मसहूर अरूण पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाई हुई थी। अरूण पटेल कुछ समझ पाता पुलिस ने हाटा बाजार के पहले  दबोच लिया। सुबह 9 बजने वाले थे पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में दिवाने गाँव के पास अरूण पटेल को आने का इंतजार कर रही थी। पुलिस कुछ समझ पाती तब अरूण पटेल बाइक पर शराब की खेप ले कर तेज गति से निकल गया। पुलिस ने बुलरो से पिछा किया। अरूण पटेल बाइक की फूल स्पीड में लेकर भागने लगा। पुलिस ने भी पिछा पुरी तैयारी से कर रही थी। शराब कारोबारी अरूण पटेल ने देखा की पुलिस से भाग पाना मुश्किल है उसने बाइक छोड़ पानी भरे खेत में भागने लगा पुलिस ने भी पिछा किया अंततः पुलिस ने युवक को  हाटा बाजार के पहले गिरफ्तार  करने में सफल हुई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक शराब का पेशवर कारोबारी है। थाना प्रभारी ने बताया एक बार चांद थाना एवं एक बार भभुआ थाना अरूण पटेल को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अरूण पटेल के पास बोरे में भारी मात्रा में शराब बरामद किया एवं बाइक जब्त कर लिया। अरूण पटेल भभुआ किराया पर मकान लेकर अवैध शराब का कारोबार कई महीनों से कर रहा है। युवक ने अपने साथी के नाम का भी पुलिस को बताया है पुलिस अरूण पटेल के साथी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट