हर हाल में जेनमीन काम को अधिकारियों को करना होगा नही तो होगी कार्रवाई - इसरार खां

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। जिले के अधिकारियों को कार्यकर्ताओं तथा आम आवाम की जेनमिन काम को  अब हर हाल में करना पड़ेगा।नहीं तो उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई हेतु सीधे सीएम नीतीश कुमार को लिखा जाएगा।उक्त बातें जदयू  कैमूर जिला अध्यक्ष इसरार खाँ ने मुख्य मार्ग स्थित कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जदयू में मर्ज हुई रालोसपा के कार्यकर्ताओ को जिला से लेकर पंचायत तक के कार्यकारणी में यथा उचित स्थान देकर उनको सम्मानित करने के साथ संगठनात्मक ढांचा को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही पार्टी के निर्देश के आलोक में सभी प्रकार के संगठन में 33 प्रतिशत महिलाओं को मिले आरक्षण के तहत उन्हें विभिन्न पदों पर पदस्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महीना के 1 तारीख को पंचायत में एवं  5 तारीख को प्रखंड में तथा 11 तारीख को जिला में कार्यकारिणी की बैठक अब नियमित रूप से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुवे होगी।क्योंकि कोरोना का प्रकोप अब अपने जिला में कम हो गया है।जिसमें हर स्तर पर लंबित समस्याओं की समीक्षा करने के बाद उसका निष्पादन कराने का प्रयास पंचायत व प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अब जदयू को अपना निजी कार्यालय मिल गया है। सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार लगाया जाएगा, एवं लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से कराया जाएगा।समारोह को पूर्व जिला अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश आर्य, महिला सेल की अध्यक्ष ज्ञानती देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता सुमन, जिला संगठन प्रभारी संजय गुप्ता, प्रदीप रंजन, प्रवीण यादव, सुनील राम, राजा खाँ, राशिद खाँ, प्रदीप कुशवाहा, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास कुशवाहा, दीपक गुप्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता हिर्दया कुशवाहा एवं संचालन तंजीम अख्तर ने कीया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट