बीडीओ ने आवास सहायकों की बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

 चांद  ( कैमूर )।। कार्यभार संभालते ही बीडीओ शशिभूषण साहू ने सरकारी योजनाओं को जमीन स्तर पर उतारने के लिए लगातार बैठक कर हालत की जायजा ले रहे हैं। बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक कर अपुर्ण आवास को पुर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक की जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा पीएम ग्रामीण आवास योजना में चयनित लाभु को का जाब कार्ड मैपिंग पुरा कर लिया गया है।उन्होंने ने कहा आवास सहायकों को निर्देश दिया गया की सूची में से अयोग्य लोगों का हटाने के लिए 10 अगस्त तक सूची जमा कर दें।बीडीओ ने बैठक में सभी आवास सहायकों को चेताया पीएम ग्रामीण आवास योजना में किसी गड़बड़ी करने वाले सहायकों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पीएम ग्रामीण आवास योजना के आवास सुपरवाइजर लेखापाल एवं आवास सहायक शामिल हुए। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट