
दो दोस्त मिलकर उठा ले गये यामहा मोटरसाइकिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2021
- 349 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के देवजीनगर अंजूर फाटा परिसर में रहने वाले अनुसया दगडू लष्करे की यामहा मोटरसाइकिल को दो लोगों ने मिलकर जबरन उठा ले जाने की घटना घटित हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनुसया लष्करे (32) अन्ना भाऊ साठे नगर स्थित अपनी खोली में रहकर गोदाम परिसर में काम करता है उन्होंने अपनी यामहा मोटरसाइकिल क्रमांक MH-43,DV -9627 को अपने खोली के सामने पार्किंग किया था. इसी परिसर के रहने वाले असलम सलीम अंसारी (20) साठेनगर में रहने वाले वैभव गोपाल पवार (20) आपसी सांठगांठ कर लष्करे की यामहा मोटरसाइकिल उठा ले गयें को वापस नहीं दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम 406,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक गोसावी कर रहे हैं।
रिपोर्टर