रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन

भिवंडी।। रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल की तरफ से और वामनराव ओक रक्तपेढ़ी, ठाणे, महाराष्ट्र के सहयोग से आज दिनांक 01/08/2021 दिन रविवार को भिवंडी शहर के अटलांटा रेजीडेंसी अंजुरफाटा, भिवंडी, महाराष्ट्र, में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल के अध्यक्ष श्री महेश खड़के जी, पूर्व अध्यक्ष श्री नीलेश पारेख जी, बिपिन सावला जी, सतीश भोजने जी,  प्रताप देसले जी, विनायक चौधरी जी, अरविंद भोईर, अजय नायक जी सचिन खंडारे जी और पवन खंडेलवाल जी का इस रक्तदान शिविर के आयोजन में भरपूर योगदान रहा। आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 56 बोतल  खून इकठ्ठा किया गया।

इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ 'रद्दी से सिद्धि' प्रकल्प का भी आयोजन किया गया। जिसमे लोगों को यह बताया गया कि जिन विद्यार्थियों के पास पुस्तकें नही हैं फ़ीस भरने के पैसे नहीं है उन विद्यार्थियों का हम कैसे अपने घर पड़ी रद्दी पुस्तकों, रद्दी समाचार पत्रों के माध्यम से  मदत कर सकते हैं। बिपिन सावला जी ने   लोगों के बड़े ही विस्तार से बतलाया और कहा कि कैसे हम कुछ रद्दी चीजों से किसी के जीवन में सिद्धि का प्रकाश ला सकते हैं। रद्दी पुस्तके या रद्दी समाचार पत्रों के विक्रय से मिलने वाली राशि से जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए नई पुस्तकें, फीस और उनकी जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराकर उनके जीवन में सिद्धि का प्रकाश ला सकते हैं। दिखने में तो बहुत ही छोटी रकम है लेकिन थोड़ा थोड़ा खुद जमा करके और अपने आस पास के लोगों के सहयोग से लाखों रूपये जमा कर सकते हैं।  "रद्दी से सिद्धि" का विचार को लोगो के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया। और रक्तदान करने आये सभी आंगतुकों में से ज्यादातर लोगों ने कहा कि हम स्वयं ही नहीं  अपने आस पास के लोगों को भी आपके  रद्दी से सिद्धि के बारे में बतलाएँगे भी और उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे। और आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थी के मदत में आपके रोटरी क्लब आफ भिवंडी सेंट्रल के माध्यम  से उनकी मदत करेंगे। 

यह रक्तदान शिविर रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल की तरफ से आयोजित किया  गया था लेकिन अटलांटा सोसायटी के राम पाटिल जी, अल्पेश जी, प्रशांत जी, पराग जी, प्रितेश जी संतोष जी कमलेश जी जुबिन जी रामकृष्ण जी और वसंत जी और धीरेश दुबे जी का भरपूर योगदान रहा। क्लब के अध्यक्ष महेश खड़के के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट