बाल भारती पब्लिक स्कूल, नवी मुंबई की कक्षा दसवीं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम*

खारघर, नवी मुंबई स्थित *बाल भारती पब्लिक स्कूल* की कक्षा दसवीं सीबीएसई  2021 का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।  श्रेयांश शेटे 99.75% अंक पाकर विद्यालय के टॉपर हैं।


मैथ्यू जोसफ 99% द्वितीय स्थान पर तथा मायरा श्रोत्रिय 98.8 % अंक पाकर तृतीय स्थान पर हैं ।

कक्षा दसवीं के 191 विद्यार्थियों में से 90-100 % के बीच  100 विद्यार्थी हैं जो कि  एक उच्च कीर्तिमान है।


शिक्षा जगत में देश की जानी मानी शैक्षणिक संस्था ' चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली'  से संचालित  नवी मुंबई का *बाल भारती पब्लिक स्कूल*  इलाके का प्रतिष्ठित विद्यालय है। हाल ही में बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी यह विद्यालय नवी मुंबई में  छाया रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना द्विवेदी ने इस शानदार सफलता के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट