बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR.

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की सप्लाई तथा बिल वसूल करने के लिए राज्य सरकार ने फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर को ठेका दिया है. कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिन पर अंकुश लगाने के लिए कंपनी ने हर संभव प्रयासरत है.इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनियों के कर्मचारियों ने दो जगहों पर बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार गुंदवली गांव स्थित घोलेश्वर मंदिर के पास आदेश गणेश माली ने घर नबर 229,रूम नंबर 03 में 04 सितम्बर 2020 से 04 अगस्त 2021 के दरमियान मिनी सेक्सन पीलर नंबर M-28-266 में अवैध रूप से दो काला तार जोड़ कर 10,631 युनिट बिजली वापर कर 1,86,631.62 कीमत की बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले (32) ने बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाखरे कर रहे है।

बिजली चोरी की दूसरी घटना पूर्णा गांव में घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाफेकर कंपाउंड स्थित घर नंबर 222/2, 02 मंजिला, जनी बाई स्मृति के मालिक गंगाराम गजानन वाफेकर तथा मकान में रहने वाले हेमराज गजानन वाफेकर ने मिनी सेक्सन पीलर नंबर M-26-204 में काला तार जोड़ कर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन करते हुए 16,650 युनिट बिजली वापर कर 3,26,834,84 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलु गणापुरप्पु (34) ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक म्हात्रे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट