
नाग पंचमी----डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 13, 2021
- 396 views
नाग
मनोदशा है
विषवमनी जिह्वा पर बैठ
फुफकार रहा जो निरन्तर
काल कराल विकराल
विषैला करने को आतुर
हमारे पंचशील जीवन को
दुग्ध
चेतना है
शुभ्र शीतल सहज सरल
अतुल्य भावना का प्रतीक
तत्पर शमित करने को
कटु कलुष गरल युक्त
हमारे दिग्भ्रमित आचरण को
लावा
उत्साह है
तोड़कर निकला है जो
अंतर तमस का मायाजाल
वह प्रकाशपुञ्ज का श्वेत सार
उत्सुक अनवरत देने को जन्म
हमारे भीतर अनांकुरित महाप्राण को
रिपोर्टर