भिवंडी के महर्षि वेदव्यास गुरुकुल में विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन

भिवंडी।। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर कामतघर के ताड़ाली ठाकरापाड़ा स्थित स्वामी श्री गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा संचालित महर्षि वेदव्यास गुरुकुल में विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन किया गया.जिसमें अंतरीय स्कूल समूह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,चित्रकला, भाषण एवं राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिताएं रखी गई थी. इस अवसर पर ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज ने प्रतियोगिताओं में शामिल विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ संस्कार बहुत जरूरी है| जिसके लिए छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा दिया जाना चाहिए| पढ़ाई स्कूलों में होती है और संस्कार गुरुकुल में दिए जाते हैं.स्कूलों एवं कॉलेजों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को भौतिक शिक्षा उन्हें योग्य बनाया जाता है और गुरुकुल में गुरुओं द्वारा आध्यात्मिक शिक्षा देकर जीवन सफल बनाया जाता है. प.पू.स्वामी श्री गंभीरानन्द सरस्वतीजी महाराज के सानिध्य में ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज के मार्गदर्शन एवं ब्रह्मचारी शरणागत जी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि बीएनएन कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रो. डॉ. शशिकांत म्हालुनकर, विशेष अतिथि सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाईस्कूल ऐंड जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल नीता गुप्ता, बीएनएन कॉलेज के प्रो. डॉ. कुलदीपसिंह राठौर एवं आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं डॉ. डी.एस. पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन वी.के.सिंह थे| प्रतियोगिताओं के निर्णायक के तौर पर समूह प्रश्नोत्तरी एवं भाषण के लिए सोमैय्या कॉलेज मुंबई के प्रो. अरविंद गाजेंगी एवं डॉ. चंद्रशेखर पांडेय, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए अनिल रापेली और राष्ट्रभक्ति गीत के लिए डॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा,अमित तिवारी एवं दीपमाला विश्वकर्मा थी| कार्यक्रम का संचालन मनीषा झा ने एवं आभार प्रदर्शन वी.के.सिंह ने किया.सीनियर ग्रुप भाषण प्रतियोगिता में कृति तिवारी ने प्रथम,चंदन मिश्रा ने द्वितीय,करण दुबे ने तृतीय एवं मानसी झा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया| सीनियर ग्रुप के चित्रकला प्रतियोगिता में विपुल सुतार ने प्रथम एवं वैदेही गुज्जर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| राष्ट्रभक्ति गीत में योगेश शर्मा ने प्रथम एवं भूमि मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता में आदेश वटनाला ने प्रथम एवं वितुल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| इसी तरह राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर कुसमा श्रीनिवास प्रथम,ओम गंजी द्वितीय एवं श्वेता मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया.भाषण प्रतियोगिता में श्वेता मिश्रा ने प्रथम एवं शुभम मौर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेताओं को ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज एवं मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. शशिकांत म्हालुनकर, विशेष अतिथि नीता गुप्ता, प्रो. डॉ. कुलदीपसिंह राठौर एवं वी.के.सिंह द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अल्पेश चौधरी, शेखर आलूवाला, हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कोंगारी, किरण संडुपटला,अरुण बोडला,रघु कुंडरम,सतीश पेमु,रवि मेरगु आदि का विशेष सहयोग रहा. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट