
भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार मुफ्जजल हुसैन की शोक सभा आयोजित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2021
- 479 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर से दैनिक यशोभूमि, खबरें आज तक, भास्कर जैसे विभिन्न हिन्दी व उर्दू अखबारों में पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार मुफ्जजल हुसैन जी का 10 अगस्त दिन मंगलवार को उनके निवास स्थान पर दिल का दौरा पड़ने से अकस्मात निधन हो गया था.जिसके कारण भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर के पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है. इस खबर की सुनकर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पर सामजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक व्यक्तियों सहित भारी संख्या में पत्रकारों का जमावड़ा लगा रहा।
भिवंडी शहर के पत्रकारों की संगठना पत्रकार एकता फाउंडेशन के तरफ से रईस हाई स्कूल व जूनियर कालेज स्थित उर्दू बसेरा हाल के अंर्तगत शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भिवंडी भाजपा अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी,फाजिल अंसारी, जियाउर रहमान सर,मुक्ती हुजैफा, मौलाना औसाब प्लाही,नगरसेवक तल्हा मोमिन, इरफान मोमिन, परवेज खान ( पी.के),शोहेल खान, मुन्वर खान, इरफान खान, मौलाना जाबर, डाॅ.मुक्तार, पत्रकार बी.के.सिंह, संजय भोईर, शरद भासले, फारूक मेमन,सूरजपाल यादव, अनिल वर्मा, मोनिश गायकवाड़, महेन्द्र सरोज, परवीन खान, अभिजीत हिरे,खान फकरें आलम, शब्बीर खान, परवीन खान, फारुक मेमन आदि पत्रकार व विभिन्न सामाजिक संगठना के पदाधिकारी तथा राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा दिवंगत आत्मा पत्रकार मुफ्जजल हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
रिपोर्टर