केन्द्रीय पंचायत राज्य मंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा में लगें 5000 हजार से ज्यादा अवैध होर्डिग, बैनर व पोस्टर, मनपा प्रशासन खामोश

भिवंडी।। भिवंडी लोक सभा सांसद व केन्द्रीय पंचायत राज्य मंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा के दरमियान उनके समर्थकों ने साई बाबा वायपास से अंजूर फाटा तक हजारो होर्डिग, बैनर व पोस्टर अवैध रूप लगाकर पूरे शहर को बैरन व पोस्टर से पाट दिया। यही नहीं मनपा मुख्यालय के मुख्य दीवार पर भी दर्जनों होर्डिग व बैनर लगाऐ गयें ।

बतादें कि इस जन आशीर्वाद यात्रा के दरमियान शहर में अवैध होर्डिग, बैनर व पोस्टर के चलते सरकारी संपत्तियों को खासा नुकसान पहुंचा है.समर्थकों ने प्रचार के चक्कर में सरकारी विभागों के सूचना संबंधी बोर्डों पर भी बैनर और पोस्टर से चिपका दिये। जिसके चलते लोगों को सही जानकारी नहीं मिली. अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों के खिलाफ पालिका द्वारा अभियान चलाने वाले मनपा के अधिकारी भी खामोश नजर आऐ. जानकारों का मानना है कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाये जाने से संपत्तियों को तो नुकसान पहुंचता ही है। लोगों द्वारा रोड साईन के लिए लगे बोर्ड पर भी अवैध पोस्टर चिपका दिये गये। जिससे लोगों को सही जानकारी नही मिली.जिसके कारण यात्रा के दरमियान घंटो तक ट्रैफिक जाम रहा।

जहां मिली खाली जगह वहीं टांग दिए गये बैनर व पोस्टर :
इस यात्रा के दरमियान समर्थकों ने जहां खाली जगह दिखी वही पर बैनर लगा दियें। यहां तक बिजली के खंभों पर भी मनमाने तरीके से लोग बैनर पोस्टर लगाकर पूरे शहर की स्वच्छ छवि खराब कर दी.अवैध बैनर, पोस्टर के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भिवंडी महानगरपालिका के परवाना विभाग लापरवाही बरतती रही। भिवंडी मनपा परवाना विभाग की लापरवाही से मनपा को शहर में बैनर, पोस्टर लगाए जाने के लिए मिलने वाली लाखों रुपए का शुल्क का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

शहर के जागरूक नागरिकों ने शहर को साफ-सुथरा रखे जाने में लापरवाही बरत रहे मनपा परवाना विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से की है।

एक्शन नहीं लिए अधिकारी ;
गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा कमिश्नर जहां शहर स्वच्छता को लेकर उपाय योजना एवं शहरवासियों को जागरूक किए जाने में जुटे हैं, वहीं मनपा परवाना विभाग के कर्मचारी परवाना विभाग को ही लाखों रुपए का चूना लगाने में जुटे हैं। भिवंडी शहर के वायपास से कल्याण नाका, वंजारपट्टी नाका होते हुए शिवाजी चौक, मंडाई ,धामणकर नाका से अंजूर फाटा आदि तमाम रास्तों पर होर्डिग, बैनर, पोस्टर को बिजली पोल, उड़ान पुल के पीलरो पर लगाया गया.जिन्हें परवाना विभाग के अधिकारी कर्मचारी देख कर भी नजरअंदाज कर दिया हैं। हैरतअंगेज तथ्य है कि सैकड़ों अबैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर्स मनपा मुख्यालय सहित प्रभाग समितियों के आसपास भी लगे हैं जिन्हें सुबह शाम कार्यालय आने जाने के दौरान अधिकारी देखते जरूर हैं,बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया। जागरूक शहरवासियों का आरोप है कि मनपा परवाना विभाग के अधिकारी कर्मचारी अवैध बैनर, पोस्टर पर जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं करते। भिवंडी शहर में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मनपा प्रशासन की तमाम उपाय योजनाएं अवैध बैनर, पोस्टर की भेंट चढ़ चुकी हैं। 

अधिकारी करते रहे बहानेबाजी :
जागरूक शहरवासियों का परवाना विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर गंभीर आरोप है कि क्षेत्र में अवैध बैनर, पोस्टर लगाए जाने की शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। आश्चर्यजनक तथ्य है कि उक्त कार्यों में लगे जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी बैनर निकाले जाने के लिए सीढ़ी,गाड़ी जैसी आवश्यक साधन सामग्री न होने का बहाना करते देखे गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट