बसंत हत्या कांड सड़क जाम में छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष चकाई सहित दौ सो लोगों पर मामला दर्ज
- Hindi Samaachar
- Aug 21, 2021
- 381 views
चकाई ।। थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ एक सप्ताह पूर्व बसंत यादव को गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के उपरांत शव के साथ चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग सरोन चौक पर सड़क जाम करने के मामले में चकाई छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार ललन सहित दौ सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आ रही है जिसमें युवक सरोन से राजेंद्र यादव,धीरज कुमार गुप्ता, रोहित यादव, रंगनिया से रंजित कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, पिंटू यादव सहित तमाम ढ़ेड सौ से दौ सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज होना है जबकि छात्र अध्यक्ष लालू कुमार ललन का कहना है की हमलोगों का सड़क जाम में कोई द्वेष भाव गलत नहीं था जबकि हमलोगों में मृत बसंत के परिजन एवं ग्रामीणों के साथ रहें पर कहीं पुलिस प्रशाशन एवं कोई आम जनों पर किसी तरह का का कोई द्वेष और हमला हमलोगों के द्वारा नहीं किया गया भले पुलिस प्रशासन के नियमानुसार सड़क पर आना हमलोगों का जुर्म होगा सकता है परन्तु हमलोग भी आम जनों के साथ स्वतंत्रता भाव से रहे है कोई किसी तरह का सिकवा शिकायत नहीं हैं ये मुकदमा राजनीती एवं सुशासन सरकार के चकाई विधानसभा के क्षेत्रीय प्रतिनिधित्कर्ता के द्वारा उच्चस्तरीय दबाव में हमलोगो पर आज मुकदमा दर्ज करवया जा रहा है ताकि लोग भयभीत हो जाएगी और आगे ऐसे एकजुट हो करके सरकार के विरुद्ध में ना आ सके!
रिपोर्टर