यूपी में २०२२ में योगी जी के नेतृत्व में फिर से बनने जा रही है भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार - चंद्रकेश रावत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 23, 2021
- 327 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र मिल्कीपुर में आये चन्द्रकेश रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया हजारों कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत चंद्रकेश रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की २०२२ में पुनः सरकार बनने जा रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया चंद्रकेश रावत ने कहा कि आज दलित समाज के लोग आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रहे हैं सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है ।
उनके साथ चल रहे जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किसानों नौजवानों दलितों पिछड़ों और अगड़ों के लिए उठाए गए जनहित के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड पूरे देश में सबसे अच्छा रहा है गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न बिजली सड़क के साथ नेटवर्किंग कनेक्टिविटी के विकास में देश बहुत आगे निकल गया है प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में कुशलमार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश दिनों दिन प्रगति की ओर बढ़ रहा है सैकड़ों वाहनों के लंबे काफिले के साथ चंद्रकेश रावत का मिल्कीपुर विधानसभा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करते ही चंदौरा गांव से शुरू हुआ स्वागत सम्मान का कार्यक्रम देर शाम अमानीगंज कोटिया चौराहा खंडासा बहादुरगंज पूरा सिधारी देवगांव कुमारगंज मिल्कीपुर हरैग्टनगंज रेवती गंज शाहगंज बारुन कुचेरा सेवरामोड होते हुए अमर गंज सतना पुर गहनाग के बाद राम नगर चौराहे पर शाम 8:बजे तक यह सिलसिला चलता रहा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ढोल नगाड़े बजाकर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया स्वागत मे हजारों की भारी भीड़ को देखकर चंद्रकेश रावत की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है उनके साथ ग्रहनागदेव मंदिर के पुजारी राम बिहारी तिवारी भाजपा नेता राकेश प्रताप सिंह सतीश शुक्ला अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सियाराम रावत प्रधान राजेंद्र सिंह डीलीसरैया मोहली के प्रधान सुधाकर सिंह वीर प्रताप सिंह रामकुमार सिंह सोनू अंगद,दीपक सिंहविनीत सिंह मुन्ना सिंह समेत बडी संख्या में क्षेत्रपंचायत सदस्य प्रधानऔर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्टर