भिवंडी के विविध मांगों को लेकर श्रमजीवी संघटना का तहसीलदार कार्यालय के सामने मोर्चा

भिवंडी।। मेहनतकश आदिवासी समाज के विविध मांगों को लेकर श्रमजीवी संगठना द्वारा भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के समाने एक विशाल मोर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर के नेतृत्व में भिवंडी बस डिपो से श्रमजीवी संगठना के पदाधिकारी हिरामण गुलवी, सागर देसक,मोतीराम नामखुडा, महेंद्र निरगुडा ,आशा भोईर आदि के  साथ सैकड़ों की संख्या में  आदिवासी समाज के महिला व पुरुषों के साथ मोर्चा निकाला।
   
इस मोर्चा में शामिल श्रमजीवी संगठना के पदाधिकारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा की आदिम व आदिवासी अन्य सभी को घरकुल योजना के अंर्तगत मुफ्त घर मिलना चाहिए तथा उनके घर की जमीन उनके नाम पर होनी चाहिए. उन्हें रोजगार गारंटी कानून के अनुसार नौकरी मिलनी चाहिए। आदिवासी युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए और उन्हें कौशल के आधार पर रोजगार दिया जाना चाहिए।आदिम कातकरी समुदाय को तत्काल राशन कार्ड दिया जाए तथा बकाया अनाज मिलना चाहिए। गांव का विस्तार करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग सहित विभिन्न मांगे का एक निवेदन पत्र भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल को सौपा गया। वही पर इस मोर्चा के कारण घंटो तक कल्याण नाका से वंजारपट्टी नाका तक सड़क जाम बना रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट