
बिहार पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार ज्यादा वाहनों की होगी आवश्यकता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2021
- 275 views
आशुतोष कुमार सिह ब्यूरो कैमूर
भभुआ ( कैमुर ) ।। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी वाहनों को अधिग्रहित किया गया था। उस समय जिस दर पर राशि का भुगतान किया गया था उसी दर पर पंचायत चुनाव में भी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर की दर से वाहनों में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार ज्यादा वाहनों की आवश्यकता होगी। विभागीय स्तर पर चुनाव कार्य के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों के मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश जारी किया गया है। अगर इस संबंध में कोई भी नया निर्देश प्राप्त होता है तो उस स्थिति में मुआवजा दर में बदलाव किया जा सकेगा
पंचायत चुनाव में जिन वाहनों के प्रयोग की अनुमति मिली है उनमें स्कॉर्पियो, सूमो, मार्शल, जाइलो, क्वालिस, इनोवा, टवेरा, सफारी, बस, मिनी बस,ट्रक,टैक्सी, सिटी राइड, छोटी कार, जीप, कमांडर, बोलेरो, विक्रम, मैजिक, मेटाडोर, ऑटो रिक्शा, ई- रिख्सा, ट्रैक्टर और ट्रेलर भी शामिल हैं।
बिहार पंचायत चुनाव में अधिगृहित किए गये वाहनों का पेमेंट प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 सीट से अधिक बसों का भुगतान 2850 रूपये किया जाएगा। जबकि 40-49 सीटों वाले बस का भुगतान 2600 रुपये किया जाएगा। उसी तरह से 23 से 39 सीट वाले मिनी बस के मालिक को 1950 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा।
मैक्सी, सिटी राइड-1500 रूपये, छोटी कार सामान्य- 800 रूपये, छोटी कार AC- 900 रूपये, जीप व कमांडर- 900 रूपये, बोलेरो या मार्शल नन एसी के लिए 1000 रुपये और बोलेरो और मार्शल AC के लिए 1200 रुपये, जाइलो, स्कार्पियो AC-1600 रूपये, इनोवा व सफारी AC-1700 रूपये, विक्रम, मैजिक ओमिनी- 750 रूपये, भारी मालवाहक 6 चक्का- 1950 रूपये, भारी मालवाहक 10 चक्का- 2470 रूपये, मालवाहक 10 चक्का से अधिक- 2600 रूपये, मिनी ट्रक- 1300 रूपये, ट्रैक्टर व ट्रेलर- 800 रूपये और ई-रिक्शा- 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा।
रिपोर्टर