भिवंडी के नाबालिग युवती‌ का विनयभंग, जान से भी मार देने की दी गयी धमकी मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय युवती का विनयभंग करने की घटना शहर पुलिस स्टेशन के परिसीमा अंर्तगत घटित हुई है। वही पर आरोपी ने उक्त नाबालिग युवती को अपने मकान में बंद कर जान से मार देने की धमकी भी दी है। जिसकी जानकारी मिलने पर शहर पुलिस ने देर रात आरोपी को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश राजेश्यान कोंडा (36) जिस इमारत में रहता है उसी इमारत की रहने वाले पीड़ित युवती दोपहर में बाहर बर्तन धो रही थी। आरोपी कोंडा ने उसे बहला फुसला कर अपने मकान में बुलाया तथा उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। जिसका विरोध करने पर युवती को अपने कमरें में बंदकर उसका गला दबाने का प्रयास किया। जिसकी रोने की आवाज सुन कर उसके परिजनों ने उसका दरवाजा खुलवाया। मौका देखकर आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हो गया. पीड़ित युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है पुलिस नेप आरोपी कोंडा को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ भादंवि के कलम 354,354 ब,509,342,323,506 सहित पोस्को कलम 8,12 के तहत गुनाह भी दाखल किया है वही पर आरोपी को आज मंगलवार को न्यायालय में हाजिर किया जिसे न्यायालय ने 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बारेला कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट