बैनर में लगी केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के फोटो पर शिवसेना महिला बिग्रेड ने किया चप्पलो की बौछार

भिवंडी।। केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने राज्य के मुख्य मंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में विवादास्पद ब्यान दिया.जिसके कारण राज्य भर में शिवसैनिकों ने नारायण राणे का तीव्र विरोध करते हुए मंगलवार को राज्य व्यापी आंदोलन किया गया.भिवंडी शहर प्रमुख सुभाष माने के नेतृत्व में भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने राणे के विरोध में आंदोलन कर बैनर में लगी नारायण के फोटो को शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने चप्पलो से पिटाई की तथा केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वही पर विवादास्पद ब्यान देने के कारण राज्य के विभिन्न शहरों में नारायण राणे के खिलाफ पुलिस थानों में मामले दर्ज करवाऐ जा रहे है। जिसे देखते हुए भिवंडी में भी नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज  करने की मांग शिवसैनिको द्वारा की गयी। इसके साथ ही शिवसेना के एक शिष्टमंडल ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट