
शांतिनगर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर 10 मामले का किया निपटारा, 3 लाख 63 हजार रुपये का मुद्देमाल भी किया जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 27, 2021
- 626 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी तथा घरफोडी की अनेक घटनाएं घटित हो रही है.जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थानों में गश्त बढ़ाने तथा चोरों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किया है। जिसके तहत शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल ने गुप्त सूचनादारों से मिली जानकारी पर खंडूपाडा परिसर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 63 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त करते हुए कुल 10 आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल व उनके टीम को गुप्त सूचनादारों से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य खंडूपाडा परिसर में घूम रहे है. इसकी जानकारी मिलने के बाद रविन्द्र पाटिल ने तत्काल अपने टीम के साथ चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया तथा फैजान मोहमद इस्लाम अंसारी (19) निवासी तलाहा की खोली, इरशाद होटेल के पीछे खंडुपाडा और कामीनअली अमजदअली बेग (20) निवासी आवेश बिल्डिंग मोमीनपुरा खान कम्पाउड को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने पर 07 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है.इसके साथ ही शांतिनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फैसल फिरोज अहमद असारी (21) निवासी मंगल बाजार स्लैब एकता होटल के सामने से गिरफ्तार किया उसके पास से भी एक मोटरसाइकिल चोरी तथा जबरन चोरी के वारदात का खुलासा हुआ है। शांतिनगर पुलिस सीमा अंर्तगत मोटरसाइकिल चोरी के कुल 06 व अन्य पुलिस स्टेशन अंर्तगत 02 और शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन चोरी के एक मामले तथा कोन गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज एक चोरी कुल 10 चोरी का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से कुल 3 लाख 63 हजार रुपये का मुद्देमाल भी जब्त किया गया है। इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शितल राउत ने दी है।
रिपोर्टर