मो.तारिक फारुकी बने प्रदेश कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में फैली खुशी

भिवंडी।। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले द्वारा महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन दिग्गज कांग्रेसी नेता मो.तारिक फारुकी को प्रदेश कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्रदेश कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री बनाए जाने पर कांग्रेस पदाधिकारियों, समर्थकों, शुभचिंतकों में अपार हर्ष व्याप्त है. नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री मो. तारिक फारूकी का भारी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा ताज मंजिल स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया जा रहा है।गौरतलब हो कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले द्वारा महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दमदार, अनुभवशील नेता मो. तारिक फारूकी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जनरल सेक्रेटरी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्रदेशाध्यक्ष पाटोले ने मु.तारिक फारूकी से पार्टी संगठन की मजबूती हेतु कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं.नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी मो.तारिक फारुकी ने प्रदेश जनरल सेक्रेट्री बनाए जाने पर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल,पूर्व मुख्यमंत्री एवम पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, टेक्सटाइल मंत्री असलम शेख, प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती हेतु सदैव कार्य किए जाने का संकल्प व्यक्त किया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट