
पांच लाख दस हजार रुपये कीमत के स्टील चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस ने किया 02 चोरों को गिरफ्तार.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 31, 2021
- 795 views
भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत गोदाम परिसर से अज्ञात चोरों ने 5 लाख 10 हजार रुपये कीमत के स्टेनलेस स्टील चोरी करने की घटना गत दिनों घटित हुई थी.गोदाम के मालिक ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक व्हारकाटे व उनकी टीम ने शुरू किया था.इसी दरमियान गुप्त सूचनादारों से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात में शामिल संदिग्ध व्यक्ति शैलेशकुमार अर्जुनराम पुरोहित (22) तथा श्रवण कुमार गणपतजी पुरोहित (31) दोनों निवासी कामाटीपुरा मुंबई से नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.जिसे विश्वास में लेते हुए इस प्रकरण संबंधी पूछताछ की गयी.गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने स्टील चोरी की बात कबूल कर ली. वही पर चोरी किया गया 5,10,000 रुपये के स्टेनलेस स्टील सहित इस वारदात में शामिल सुजुकी कंपनी के लाल रंग की स्कूटर भी बरामद पुलिस ने कर लिया है.जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक व्हरकाटे कर रहे है इस प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दी है।
रिपोर्टर