
देवा ग्रुप के संस्थापक-सचिव ने प्रांत अधिकारी से की शिष्टाचार भेंट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 31, 2021
- 463 views
भिवंडी।। राज्य भर में सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीबों को सेवाएं प्रदान करने वाली सामाजिक संस्था देवा ग्रुप फाउंडेशन के संस्थापक और सचिव तानाजी ( भाऊ) मोरे एक शिष्टमंडल के साथ नवनियुक्त प्रांत अधिकारी बाला साहेब वाकचौरे से शिष्टाचार मुलाकात की और जिले के किसानों की समस्या से अवगत करवाया.वही पर प्रांत अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन स्तर पर किसानों को जो भी समस्या होगी उसका जरूर निपटारा किया जायेगा.इस अवसर पर ग्रुप ग्राम पंचायत सोनाले के उप सरपंच अनंता वाकडे, सदस्य अक्षय पाटिल, मनेश कुंवर आदि संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थें।
रिपोर्टर