
पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रखंड में-319 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 10, 2021
- 364 views
संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मद्देनजर दिन शुक्रवार को चौथे दिन नामांकन दाखिल करने का प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए 319 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए महिला एवं पुरुष 25 बीडीसी के लिए महिला एवं पुरुष 29 सरपंच के लिए महिला एवं पुरुष 30 पंच के लिए महिला एवं पुरुष 60 व वार्ड सदस्य के 175 प्रत्याशी शामिल हैं। चौथे दिन काफी भीड़ रहीं रोज की भाँति नामांकन दाखिल करने के लिए एक प्रत्याशी अपने साथ एक प्रस्तावक व एक पहचान कर्ता को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन परिसर के सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग लगाया गया था। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह् बीड़ीओ अशोक कुमार ने बताया कि त्रुटिहीन,निष्पक्ष व पारदर्शी नामांकन कराने के लिए प्रशासन दृढसंकल्पित हैं। इसके लिए सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं। नामांकन के लिए 10 काउंटर बनाया गया हैं जरूरत पड़ी तो और काउंटर बढ़ाये जाएंगे। सभी पदों के लिए अलग अलग जगहों पर काउंटर बनाये गए थें नामांकन मे वार्ड सदस्य के काउंटर पर भीड़ जमा थी लेकिन अन्य पदों के काउंटर पर कोई खास भीड़ नहीं जमा थी। नामांकन को त्रुटिहीन बनाने के लिए सभी पदों के लिए एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी लगाए गए हैं। हालांकि रोज की तरह तीसरे दिन भी भी नामांकन परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का काफिला व हुजूम मौजूद था। लोग नामांकन कर वापस आने वाले अपने प्रत्यशियों को फूल का माला पहनाने के लिए समर्थक माला लिए बाहर इन्तजार कर रहे थें।
रिपोर्टर