
चुनाव में भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने लिया बड़ा फैसला
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 12, 2021
- 232 views
बीडीओ ने कहा अन्य प्रदेश की जाति प्रमाण पत्र चुनाव में नहीं होगा मान्य
चांद ।। चुनाव में होने वाले भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने बडा़ फैसला लिया। सोमवार से प्रत्याशियों के लिए नाजीर रसीद एवं मतदाता सूची मिलने लगेगी। जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा नामांकन दाखिल करने के भीड़ कम रखने के लिए नाजीर रसीद एवं मतदाता सूची प्रत्याशी सोमवार से शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ ने कहा कि आरक्षण के लाभ लेने वाले प्रत्याशी का अन्य प्रदेश से बनाया गया जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के चलते लोगों की शादी उत्तर प्रदेश में हुई है। बहुत महिलाओं को नामांकन दाखिल करना है। महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या जाति प्रमाण पत्र को लेकर है। जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर प्रत्याशी प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेश की जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जायेगा। बीडीओ ने कहा बिहार का बना जाति ही मान्य है। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेश की जाति प्रमाण पत्र जमा करने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा। बीडीओ ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के समय भीड़ कम रखने के लिए नाजीर रसीद एवं मतदाता सूची सोमवार को दिया जाने लगेगा।
रिपोर्टर