पानी नही मिला तो होगा आंदोलन

मड़िहान(मीरजापुर) । बसही गांव स्थित जलनिगम की आपूर्ति पांच दिनों से बन्द है।कस्बावासी पानी के लिए छुछुआ रहे हैं।उपभोक्ताओं का कहना है कि अबिलम्ब पानी की आपूर्ति नही की गयी तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। क्षेत्र के बसही गांव ओबरहेडटैंक की जलनिगम पाईपलाइन से क्षेत्र के मड़िहान बाजार,बसही,हरिहरा,जमुई आदि गावों में लगभग पाँचसौ उपभोक्ताओं को पानी आपूर्ति किया जाता था।मई जून महीने में पानी के अभाव में समस्या बढ़ जाती है।परेशानी को देखते हुए कस्बावासियों के लिए बिभाग द्वारा कप्साझरना पर महाबोर कराया गया।ट्यूबेल की मोटर में तकनीकी खराबी आजाने से गुरुवार से आपूर्ति ठप हो गया है।राजेश कुमार मोदनवाल,आबताब खान,हाफिज खान,इमामुद्दीन हाशमी,नरेश,लवकुश,बिजेंद्र यादव आदि कस्बावासियों का कहना है कि तत्काल पानी आपूर्ति नही किया गया तो समस्या और बढ़ सकती है।दूरदराज से लोग पानी ढोने को विवश हैं।अधिकारी फोन रिसिब नही करते।अधिकारी आंदोलन के लिए आमजन को विवस कर रहे हैं।इस संबंध में जेई सुनील कुमार ने बताया कि ''ट्यूबेल में खराबी के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है।उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बजट मिलने पर ही रिपेयरिंग का काम होगा।

   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट