ग्रामसेविका ने किया लाखों का घोटाला, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला

भिवंडी ।। ग्रामीण परिसर में विकास हेतु केन्द्र व राज्य सरकार दोनों करोड़ों रुपये की निधि आवंटित कर रही है। किन्तु ग्राम पंचायत प्रशासन में फैले भष्ट्राचार से ग्रामीण परिसरों में आज भी विकास कार्य अधूरे है। भिवंडी तालुका के दुगाड़ ग्राम पंचायत को केन्द्र शासन ने 14 वें वित्त आयोग द्वारा 11 लाख रुपये की निधि आवंटित कर विकास कार्य के लिए दिया था। किन्तु ग्राम सेविका ने शासन द्वारा भेजी गयी निधि में घोटाला करने से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत कार्यालय में ही ताला लगा दिया है। ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने उपस्थित ग्रामीणों ने घोटाले बाज ग्राम सेविका को तत्काल निलंबित करने की मांग भी किया है। 

बतादें कि भिवंडी तालुका के दुगाड ग्राम पंचायत में 14 वें वित्त आयोग का 14 लाख रुपये निधि उपलब्ध करवाई गयी थी। ग्राम सेविका हर्षदा गुलवी ने आर्थिक वर्ष 2019-2020 व चालू वर्ष 2020-2021 में लाॅक डाउन होने के कारण ग्राम सभा व ग्राम पंचायत मासिक सभा आयोजित नहीं किया। इसका फायदा उठाते हुए लगभग 11 लाख 04 हजार 220 रुपये रकम को ग्राम पंचायत कार्यालय रजिस्टर में नोंद नहीं करते हुए खर्च कर दिया है। ग्राम पंचायत सदस्य प्रकाश आत्माराम मांजरेकर ने इस घोटाले का खुलासा किया है। इस घोटाला में ग्राम पंचायत द्वारा दिये गये खुलासा के अनुसार गांव के कुओं से कचरा निकालने के लिए रकम खर्च‌ किया गया है। किन्तु प्रत्यक्ष इस प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है। कोरोना काल के दरमियान किसी प्रकार के उपाय योजना ना करते हुएजंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव, कचरा इकठ्ठा करने लिए लाखों रुपये के डिब्बे खरीदने में खर्च करने के जानकारी ग्राम पंचायत सदस्य प्रकाश आत्माराम मांजरेकर दिया है। किन्तु आश्चर्य बात है कि खर्च किया रकम को चेक से भुगतान ना करते हुए नकद भुगतान किया है। ग्रामीणों में इस सबंध में पाठ पुरावा कर मार्च महीने से ही पंचायत समिति भिवंडी व जिला परिषद कार्यालय ठाणे में शिकायत दर्ज करवाया है। किन्तु आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई ग्राम सेविका गुलवी पर नहीं की गयी। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने आखिरकार दुगाड़ ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला बंद कर दिया है.वही पर स्थानीय निवासी शैलेश मांजरेकर ने कहा कि जब तक ग्राम सेविका हर्षदा गुलवी की जांचकर निलंबन की कार्यवाही नही होती तब तक ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला बंद रहेगा।

"भिवंडी तालुका पंचायत समिति के अंर्तगत दुगाड़ ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम सेविका हर्षदा गुलवी की 14 वें वित्त आयोग के निधि में गबन करने की शिकायत मिली है। इस संबंध में ग्राम सेविका से खुलासा करने हेतु मांग किया गया है, खुलासा मिलते ही उसकी जांचकर कार्रवाई की जायेगी। ----
********डॉ.प्रदीप घोरपड़े, गट विकास अधिकारी , पंचायत समिति भिवंडी।"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट