यातायात सामान्य रखने के लिए पुलिस ने यात्रा रास्ते में किया बदलाव

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर) ।। पंचायत चुनाव में नामांकन से होने वाली भीड़ से यातायात सामान्य रखने के लिए पुलिस ने रास्ते को बदल दिया था। रास्ते में बदलाव होने से नामांकन में भीड़ कम हो गई। एवं यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। रास्ते का बदलाव नामांकन दाखिल करने के अवधि में  किया गया था। नामांकन के  बाद यातायात को  सामान्य कर दिया गया । थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा यातायात सामान्य रखने के लिए  चांद भभुआ मुख्य सड़क को लिकं सड़क की ओर  बदल दिया गया था। पुलिस के द्वारा रास्ते बदलाव से नामांकन दाखिल करने एवं यातायात सामान्य रखने में बहुत मदद मिली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट