चांद में नामांकन के तीसरे दिन कुल 260 अभ्यर्थियों ने पर्चा किया दाखिल

चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड में 12 पंचायत 16 बीडीसी एवं 163 वार्ड सदस्य एवं पंच के नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन कुल 260 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। शनिवार सोमवार एवं बुधवार को नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 1085 हो गई है। पिछले दो दिन से आज नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या कम रही। आज दर्शकों की संख्या कम थी। नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने काउंटर की बढा देने से पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को बहुत सहुलियत मिल रही थी। व्यवस्था अच्छा होने से कही भीड़ नहीं दिखाई पड रही थी। वुधवार को मुखिया पद के लिए 22 सरपंच पद के लिए 19 बीडीसी पद के लिए 21 पंच पद के लिए 58 एवं वार्ड सदस्य के लिए 140 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि वृहस्पति वार एवं शुक्रवार तक अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा सभी नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन आनलाइन कर दिया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट