02 बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर प्रा. लिमिटेड ने बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम छोड़ रखा हुआ है। इसी क्रम में कंपनी ने दो अलग - अलग घटनाओं में बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पहली घटना समद नगर, कणेरी निवासी खान अहमद अब्दुल रेहमान ने अपने मकान नंबर 363 में, पास ही स्थित मिनी सेक्शन पिलर में अवैध रूप से बिजली तार जोड़कर 16,888 यूनिट बिजली वापर करते हुए 3,02,536.93 रुपये की बिजली चोरी किया। जिसकी जानकारी मिलने पर टोरेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव आर्फिसर वैष्णवी विश्वनाथ इंगले ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी क्रम में आलिमघर गांव स्थित शिव मंदिर के पास योगिता तुकाराम पाटिल अपने घर नंबर 133 में टोरेंट पावर कंपनी के पोल से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 339 यूनिट बिजली वापर करते हुए 1,82,832.47 रुपये की बिजली चोरी किया है। कंपनी के कर्मचारी शंकर गणपति सावरस्तकर ने योगिता पाटिल के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाखरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट