देवीपुर में भी हुई जमकर बारिश जनजीवन पर खासा असर

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। लागातार तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हैं वहीं सड़कें भी सुनसान हो गई हैं वही किसानों को भी फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है लगातार दिन रात हो रही बारिश किसानों का चिंता बन गया है किसानों से बातचीत में बताया कि अभि फसलों को पानी की इतनी आवश्यकता नहीं है किसानों ने बताया कि इस पानी से फसल खखडा होने का डर सता रहा है वहीं बाजार के आधा से जायद दुकाने बंद है जिले के उपायुक्त ने सूचना जारी करते हुवे कहा है कि मौसम जब तक सामान्य नहीं हो जाता लोग अपने परिवार के साथ घरों में रहें वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों तक मौसम समान्य होने की कुछ संभावना नहीं है वहीं सभी प्रखंडों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वो अपने क्षेत्रों पर नज़र रखें। साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की बात कही और जालमाल कि भी हानि की संभावना हो सकती हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट