नामांकन के चौथे दिन कुल 260 अभ्यर्थियों ने पर्चा किया दाखिल

चांद (कैमूर) ।। पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन कुल 260 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन है। वृहस्पति वार को दाखिल करने वालों में  कुल 260 अभ्यर्थियों में से मुखिया पद के लिए 28 सरपंच पद के 10 बीडीसी पद के लिए 22 वार्ड सदस्य के लिए 111 एवं पंच पद के 64 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार का समय बचा हुआ है। जानकारी के अनुसार नाजीर रसीद 1500 से अधिक कटा हुआ है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि अभीतक कुल 1350 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने वालो में अभीतक मुखिया पद के लिए 118 सरपंच पद के लिए 83 बीडीसी पद के लिए 135 वार्ड सदस्य के लिए 721 एवं पंच पद के लिए 265 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट